Working women become so busy in handling home and office, that they do not have time for themselves. Because of house and office affair, she keeps on ignoring small pain in body, but nobody knowns when these small and severe pain become the cause of major diseases. Watch this video to know which are the diseases that could make working women its victim.
कामकाजी महिलाऐं घर और दफ्तर दोनो ही संभालने में इतनी व्यस्त हो जाती है कि उनके पास खुद के लिए भी वक्त नहीं होता । घर- ऑफिस के चक्कर में , शरीर में होने वाले छोटे-मोटे दर्द को भी वो अनदेखा कर देती है , पर यही छोटे-मोटे दर्द कब बड़ी बीमारी की वजह बन जाऐं पता नहीं चलता । आइए जानते है कौन सी है वो बीमारियों .जो कामकाजी महिलाओं को अपना शिकार बनाती है ..